सुपौल में रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, दो लोग जख्मी, घटना के बाद मातम

0e25a72e6a0b29b0281a9c41cf5a9e0d1681209979355649 original

सुपौल: जिले के किशनपुर थाना (Kishanpur Police Station) क्षेत्र के एनएच 57 पर झाझा गांव (Jhajha Village) के नजदीक मंगलवार की सुबह दो बाइक की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हो गए. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में मातम पसर गया.


किशनपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव के वार्ड नंबर-5 निवासी इंदल राय अपने पुत्र संतोष राय और एक अन्य शख्स के साथ सिमराही बाजार मवेशी खरीदने जा रहे थे. इसी दौरान एनएच 57 झाझा गांव के पास बाइक मोड़ने के दौरान दूसरी बाइक से टक्कर हो गई. इस हादसे में 45 वर्षीय इंदल राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 24 वर्षीय पुत्र संतोष राय की मौत सदर अस्पताल में हो गई. वहीं, तारानंद राय का इलाज जिला मुख्यालय स्थित निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *