बिहपुर थाना क्षेत्र के नन्हकार गांव में बुधवार को जमीनी विवाद में स्थानीय किसान अनुज चौधरी और जयहिंद चौधरी दोनो पक्षों में हुए हिंसक मारपीट मामले कि जांच करने गुरुवार को नन्हकार गांव पहुंचे बिहपुर थाना के एसआई विद्यानंद तिवारी एवं साथ में गए तीन सिपाही व एक चौकीदार के साथ आरोपित पक्ष के लोगों ने धक्का मुक्की, गाली गलौज व अभद्र व्यवहार करते हुए पुलिस बलों पर रोड़ेबाजी कर दिया। जिसमे एसआई समेत सभी पुलिसकर्मी आंशिक रूप से चोटिल हुए। पुलिसकर्मियों ने मौके से भागकर खुद को सुरक्षित किया। वही पुलिस गिरफ्त से आरोपी जयहिंद चौधरी को जबरन एसआई को दाँत काटकर हाथ से छुड़ाकर भगा दिया। एसआई के वर्दी को पकड़कर खूब खींचातानी किया।
नन्हकार निवासी किसान अनुज चौधरी और जयहिंद चौधरी के बीच पिछले कुछ माह से जमीन पर लगे पेड़ को लेकर विवाद चल रहा है। जिसको लेकर पिछले वर्ष नवम्बर माह में भी दोनो के बीच मारपीट की घटना हुई थी। घटना को लेकर पीड़ित अनुज चौधरी की पत्नी उषा देवी ने बिहपुर थाना में कांड भी दर्ज कराया गया है। उसी जमीनी विवाद व पेड़ को लेकर पुनः बुधवार को दोनो पक्ष आपस में उलझ गए। इस विवाद में एक पक्ष के अनुज चौधरी के अलावे, उसकी पत्नी व पुत्र-पुत्री के साथ हिंसक मारपीट कर सभी को घर से भगा दिया। मारपीट में अनुज की पुत्री रुचि का हाथ टूट गया है। जबकि पुत्र को बेरहमी से मारापीटा है। जख्मी सभी का ईलाज बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। घटना के बाद पीड़ित महिला उषा देवी ने बिहपुर थाना में आवेंदन देकर मारपीट का मामला दर्ज कराया है। जिसमे जयहिंद चौधरी सहित कुल तीन चार लोगों को आरोपित किया है। बताया गया कि आवेंदन मिलते ही बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने एसआई विद्यानंद तिवारी को घटनास्थल पर जाकर मारपीट मामले की जांच करने का आदेश दिया। वही जब एसआई श्री तिवारी तीन सिपाही व एक चौकीदार के साथ नन्हकार स्थित जयहिंद चौधरी के घर पहुंचे तो जांच पड़ताल के दौरान जयहिंद चौधरी ने पुलिस के साथ अपशब्द भाषा व अभद्र व्यवहार करने लगा। जिसके बाद एसआई ने जयहिंद चौधरी को मौके पर ही पकड़ कर थाना लेकर आने लगे।