सुलतानगंज विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल ने किया रेफरल अस्पताल औचक निरक्षण|
सुलतानगंज विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल बुधवार को शाम रेफरल अस्पताल के औचक निरक्षण करने पहुंचने पर रेफरल अस्पताल के कर्मचारी में मचा हड़कंप|
भागलपुर सुलतानगंज के रेफरल अस्पताल का औचक निरक्षण करने सुलतानगंज विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल बुधवार की शाम पहुंचने पर रेफरल अस्पताल में हड़कंप मच गया | इस दौरान विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल ने रेफरल अस्पताल के डॉक्टर से पुछताछ करते हुए रजिस्टर का जांच प्रताल किया गया| वही रजिस्टर में बिना हस्ताक्षर किये डयूटी से गायब होने पर पुछताछ करते हुए रेफरल अस्पताल के प्रबंधक कुंदन भाई पटेल से बातचीत करने पर डयूटी से गायब होने का नौ डयूटी हाजरी बनाया गया| इस दौरान विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल ने मिडिया को बताया कि रेफरल अस्पताल का निरक्षण किया गया| रेफरल अस्पताल कि स्थिति समान्य है |सब सही होने की बात कही|इस दौरान रेफरल अस्पताल के तमाम कर्मचारी मौजूद थे|