सुलतानगंज पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामले मे चार लोगों को गिरफ्तार किये ।। Inquilabindia

IMG 20220409 WA0054

भागलपुर सुलतानगंज थाना पुलिस ने विभिन्न जगहों मे छापेमारी करते हुए चार अभीयुक्त को गिरफ्तार किये। वहीं इस मामले मे थानाध्यक्ष लालबहादुर ने बताया कि सुलतानगंज थाना क्षेत्र के पिलदौरी विंद टोला गांव के जितेंद्र कुमार पिता गोवर्धन पंडित को आर्म्स एक्ट मे एक देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किये।दुसरी जगह पिलदौरी गांव मे दारु मामले मे सरजुग विंद पिता अमरजीत विंद को गिरफ्तार किये हैं।

तिसरी जगह मोदी टोला गांव मे वारंटी फुटुशसरी कुमार पिता गोपाल मोदी और चौथे वारंटी प्रहलाद मंडल पिता सुरेन्द्र मंडल गनगनिया से गिरफ्तार कर लिये गए हैं।आवश्यक कानुनी कार्यवाही करते हुए न्याय हिरासत मे जेल भेजने कि तैयारी कि जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *