भागलपुर सुलतानगंज थाना पुलिस ने विभिन्न मामलों मे दो जगहों से दो लोगों को गिरफ्तार किए।वहीं इस मामले मे थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि गुप्ता सुचना पर छापेमारी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किए।जिसमें. 1,दिपक बिन्द पे o मोहन बिन्द सा o शिवनंदनपुर बिन्द टोला थाना -सुलतानगंज के नोनसर मोड स्थित दुकान से 05लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किए।
वहीं दुसरे जगह 2,दिपक कुमार पिता ओपी यादव साकिन न्यू सीढ़ी घाट सुलतानगंज से 04 ×100ml शीशी एवं एक डीबी टैबलेटस एवं एक बिना नम्बर के हीरो स्प्लेन्डर गाड़ी के साथ गिरफ्तार किए गए हैं। आवश्यकता कानूनी कार्यवाही की जा रही है।