सुलतानगंज पुलिस एंव निगरानी विभाग के टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किये।
भागलपुर सुलतानगंज थाना पुलिस एंव विशेष निगरानी टीम ने गुप्ता सुचना के अधार पर थाना क्षेत्र के घाट रोड से माल वाहक वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया गया हैं। वहीं इस मामले पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार कर दो वाहन को भी जब्त किये हैं।वहीं विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ.गौरव कुमार एंव थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि गुप्ता सुचना के अधार पर छापेमारी कि गई हैं।छापेमारी के दौरान दो वाहन जब्त किये गये हैं। जब्त माल वाहक वाहन में भारी मात्रा मे विदेशी शराब रॉयल गोल्ड ब्रांड के 750एमएल का 39 कार्टून 466बोतल 351लीटर का रॉयल गोल्ड विस्की शराब को जब्त किया गया।टोटल तीन हजार नौ सौ 48 बोतल,1300.32 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया गया हैं।इस मामले में पांच लोग गिरफ्तार हुये हैं।जिसमें शराब कारोबारी जो एक बेगूसराय जिला के सुर्यगढ्ढा स्थान के बिहटा निवासी अमन कुमार,पुरवारी टोला तेघड़ा निवासी आंनद मौहन,बबलू सिंह तेघड़ा, रामकुमार महतौ बेगूसराय ,शशि भुषण सिंह मोकामा को गिरफ्तार किये गये हैं।
और टाटा मैजिक मालक वाहक वाहन नम्बर बी आर बी 4 जी ,1390 पर भारी मात्रा में रॉयल गोल्ड विस्की विदेशी शराब लदी थी।जबकि शराब कारोबारी हुडंई कंपनी के वाहन नम्बर बीआर 01एफक्यू 9182 पर सवार थे। वहीं देखा जाए तो शशि भूषण सिंह का अपरधीक इतिहास बरोनी रिफाइनरी थाना कांड संख्या 114/22 दिनांक 14.3.2022 धारा 30ए बिहार मध निषेध एंव उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत प्राथमिक दर्ज हैं।
इस छापेमारी अभीयान में थानाध्यक्ष लाल.बहादुर, पुलिस अवर निरक्षक मिथलेश चौधरी, सुशील राज,बच्चन कुमार राय,नरेन्द्र कुमार,चंदन.पासवान, गुलशन.कुमार ,यशवंत कुमार,अभिनाश कुमार पंकज कुमार सहित कई पुलिस कर्मी शामिल थे। पुलिस पुरे मामले कि तहकीकात कर रही हैं।की शराब कहा से लेकर कहा ले जाया जा रहा था।और इस शराब कारोबारी में किन किन लोगों का संलिप्तता हैं।