नवगछिया। स्थानीय बनारसी लाल सराफ वाणिज्य महाविद्यालय में शासी निकाय के शिक्षक प्रतिनिधि पद के लिए शनिवार को संपन्न हुए चुनाव के दौरान राजकिशोर सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी अनिल कुमार यादव को 10 मतों से पराजित कर दिया। इसके साथ ही वे 5वीं बार इस महाविद्यालय के शिक्षक प्रतिनिधि निर्वाचित घोषित किए गए।
चुनाव की मतगणना संपन्न होने के साथ ही सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने पुनः निर्वाचित राज किशोर सिंह को बधाईयां और शुभकामनाएं दी हैं। राज किशोर सिंह ने शिक्षक प्रतिनिधि का पहला चुनाव 2017 में जीता था। इसके बाद वे दो बार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए थे। वही एक बार अपरिहार्य कारणवश चुनाव नहीं हो पाया था। इसके बाद लगातार हुए दूसरी बार भी चुनाव में विजयी घोषित हुए हैं।