श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने अपने जन्मदिन के मौके पर मंगलवार को साईंनगर सहौरा में पौधारोपण किया मौके पर उन्होंने कहा की
आध्यात्मिक जीवन को अपनाकर अपने हृदय में प्रकृति के प्रति निश्चल प्रेम जगाने की आवश्यकता है और एक पेड़ एक जिंदगी है, इंसान की जिंदगी के लिए साफ और स्वच्छ पर्यावरण जरूरी है। जिसे वृक्षारोपण के माध्यम से ही साफ और स्वच्छ रखा जा सकता है।
इस अवसर पर पूर्व सांसद बूलो मंडल, पूर्व प्रत्याशी शलैश यादव, श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के उपाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव, अशौक यादव , विश्वास झा, कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, गौरव कुमार, शशि प्रसाद, सुमित यादव सहित अन्य ने शुभेच्छा एंव बधाई दिया ||