बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा गाँव में 4 फरवरी 2025 से शुरू होने वाले भव्य महाविष्णु महायज्ञ की तैयारियों का शनिवार को स्वामी आगमानंद जी महाराज और डॉ. रतीशचंद्र झा ने निरीक्षण किया। यज्ञस्थल पर जाने से पहले यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष और पूर्व कुलपति अवध किशोर राय के आवास पर स्वामी जी का पारंपरिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर महायज्ञ की व्यवस्थाओं और इसकी भव्यता पर विस्तार से चर्चा की गई।
समाजसेवी अजय कुमार उर्फ लाली ने जानकारी दी कि इस महायज्ञ में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है, जिसमें विशिष्ट अतिथियों और प्रवचनकर्ताओं के लिए अलग मार्ग और आम श्रद्धालुओं के लिए अलग रास्ते बनाए जाएंगे। इसके अलावा, श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए कई मार्ग तैयार किए जा रहे हैं।
महायज्ञ की संरचना और व्यवस्था पर चर्चा करते हुए सचिव निरंजन कुंवर ने बताया कि आयोजन के लिए एक विस्तृत नक्शा तैयार किया गया है। इसमें यज्ञ मंडप, प्रवचन स्थल, सड़कें, अखंड त्रीकुंज रामधुन स्थल, और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों को शामिल किया गया है। निर्माण कार्य पूरी योजना के अनुसार किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस मौके पर कोषाध्यक्ष समरेन्द्र कुंवर, संजय कुंवर, सुनील चौधरी, प्रवीण कुमार उर्फ फोर्ड (प्रतिनिधि), नगड़पाड़ा मुखिया पवन सिंह, गणेश सिंह, जीवन चौधरी, रामविलास कुंवर, गोपीकृष्ण झा, नाथो राय, राजेश कुमार, अंजनी ईश्वर, सत्यम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
स्वामी आगमानंद जी ने महायज्ञ को आध्यात्मिक और सामाजिक समृद्धि का प्रतीक बताते हुए इसके आयोजन की सफलता की कामना की। ग्रामीणों और समिति के सदस्यों में इस आयोजन को लेकर उत्साह और समर्पण स्पष्ट रूप से देखा गया।