नवगछिया। खरीक थाना पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर मद्ध निषेध व उत्पाद अधिनियम एक्ट मामले के प्राथमिकी अभियुक्त खरीक के झांव गाँव निवासी मदन कुमार मंडल को काली मंदिर झांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया। खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि विगत 11 जुलाई को अठगामा गाँव गंगा नदी किनारे से नाव के सहारे लाई 6 गई साढ़े 75 लीटर देशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी अठनिया निवासी अमित मंडल को गिरफ्तार किया गया था।
साथ ही एक ग्लैमर मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया था। वही मौके से एक शराब करोबारी भागने में सफल हुआ था। पुछताछ में अमित ने मदन मंडल का नाम बताया था जिसके बाद से पुलिस मदन की गिरफ्तारी के लिए लगी हुई थी। शनिवार को खरीक पीएचसी में मेडीकल जांच के बाद अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।