साँढ़ ने ले ली वृद्ध की जान

IMG 20240520 WA0003

बिहपुर:शनिवार की सुबह में बिहपुर प्रखंड के धरमपुररत्ती पंचायत के वार्ड नंबर आठ नन्हकार में सांढ ने ग्रामीण सड़क पर चल रहे वृद्ध पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।जिसमें 90 वर्षीय वृद्ध कृष्णदेव चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं पंचायत की मुखिया पिंकी देवी व वार्ड सदस्य नीलेश कुमार चौधरी ने बताया कि सांढ ने पिछले छह माह में आधा दर्जन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है।मुखिया ने ग्रामीणों के खतरा बन चुके इस सांढ से मुक्ति दिलाने के लिए सक्षम पदाधिकारी को आवेदन देने की बात कही।

ग्रामीणों ने कहा कि सांढ के भय से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।वहीं मुखिया व वार्ड सदस्य के साथ साथ ग्रामीण प्रकाश चौधरी,सोना सिंह,मदन चौधरी,ललन चौधरी,राम कुमार सिंह व प्रकाश रविदास आदि ने भी अधिकारियों गांव में खतरा बन चुके आवारा सांढ को गांव से कहीं अन्यत्र व दूर ले जाने की मांग किया है।छह माह पूर्व ही गांव के ही संतोष सिंह भी इसी सांढ में घायल हुए थे।जिनका पटना में गहन इलाज के बाद जान बच पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *