बिहपुर। धर्मस्थलों की ज़मीन पर कब्जा तो बिहार में आम बात है। लेकिन विद्यालय निर्माण के लिए राज्यपाल के नाम से केबाला की गई जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया। सोनवर्षा के रामनगर स्थित मध्य विद्यालय के निर्माण के लिए वर्ष 2010 में शंभू कुमर द्वारा नौ डिस्मिल ज़मीन राज्यपाल के नाम दान में दी गई थी। वर्ष 2019 में भूमाफियों ने अंचल कार्यालय की मिलीभगत से ज़मीन की रशीद अपने नाम से कटवा ली। 2021 में अंचल कार्यालय के द्वारा इस ज़मीन का मोटेशन भी करवा लिया गया ।

जब माफिया निर्मित विद्यालय से सटाकर दिवाल खड़ा कर ज़मीन पर कब्ज़ा करने लगे तो विद्यालय के प्रभारी का ध्यान इसपर गया। प्रभारी ने ज़मीन के कब्ज़े को लेकर विभाग को सूचना दी। विभाग ने हाथ खड़े कर दिए। प्रभारी ने इसकी सूचना जनप्रतिनिधियों को भी दी, लेकिन कोई हल नही निकल पाया । जब ज़मीन दान करने वाले परिवार को इसकी सूचना मिली तो बंटी कुमार ने अंचल कार्यालय में विद्यालय की जमीन की जांच को लेकर आवेदन दिया। किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नही होने पर पुनःबंटी ने एक बार फिर कार्रवाई को लेकर अंचल कार्यालय में आवेदन दिया।