बिहपुर – रविवार की शाम करीब पांच बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। यह दुर्घटना बिहपुर प्रखंड के अमरपुर बहियार के पास हुई, जहां एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी 45 वर्षीय दिलीप मंडल के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार दिलीप मंडल ट्रैक्टर से लीची लोड करने के लिए अमरपुर बहियार जा रहे थे, तभी रास्ते में ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया।

घटना की सूचना मिलते ही बिहपुर थाना से दरोगा अशोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी। बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल ठाकुर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है।
मृतक दिलीप मंडल अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके दो छोटे भाई दूसरे राज्य में मजदूरी करते हैं। दिलीप मंडल अमरपुर निवासी बमबम चौधरी के ट्रैक्टर पर चालक के रूप में कार्यरत थे। इस हादसे के बाद मृतक की पत्नी नंदनी देवी, छह पुत्रियाँ और दो पुत्र सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है और सभी की आंखें नम हैं।
इस हादसे ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में ट्रैक्टर से जुड़े सुरक्षा मानकों और सड़कों की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।