मोतिहारी में पोल से टकराई दूल्हे की गाड़ी, सड़क पर पलटी, हादसे में 11 साल की बच्ची की मौत

मोतिहारी: घोड़ासहन रोड के कुण्डवाचैनपुर गांव अंतर्गत जागिराहा चौक पर गुरुवार की रात एक दूल्हे की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पोल से टकराने के बाद कार पलट गई. इस हादसे में कार सवार 11 साल की बच्ची की मौत हो गई. घटना में कार के परखच्चे उड़ गए. बारात घोड़ासहन के सुंदरपुर जा रही थी. दूल्हे की गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई जिससे यह घटना हुई है. घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.
11 साल की बच्ची शिवानी अपने घर वालों के साथ अपने रिश्तेदार के यहां शादी में आई थी. वह मोतिहारी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ढेकहा गांव की रहने वाली थी. इस हादसे के चलते जिस घर में महीनों से शादी की तैयारी हो रही थी वहां एक पल में सन्नाटा पसर गया. इधर, घटना की जानकारी के बाद लड़की पक्ष के लोग और रिश्तेदार भी घटनास्थल पर पहुंचे. जितना थाना क्षेत्र के कोदरकट गांव निवासी दिनेश पासवान के पुत्र रामशंकर की शादी थी.

हादसे में कई लोग जख्मी

बिजली के खंभे से टकराने के बाद कार सड़क पर पलट गई. इस घटना में नागेंद्र पासवान की 11 साल की बच्ची की मौके पर मौत हो गई जबकि कई और लोग जख्मी भी हुई हैं. करीब आधा दर्जन लोगों के जख्मी होने की बात कही जा रही है. सड़क हादसे में बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

गमगीन माहौल में हुई लड़की की शादी

इस सड़क दुर्घटना में दूल्हा रामशंकर भी बुरी तरह घायल हो गया. खून से लथपथ रामशंकर को स्थानीय और लड़की वालों के सहयोग से उसे गाड़ी से निकाला गया. उसे लोग लड़की वाले के दरवाजे पर ले गए. गमगीन माहौल में ही किसी तरह उसकी शादी कराई गई. शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे लड़की की विदाई भी कराई गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *