बिहपुर दक्षिण/सोनवर्षा पंचायत की मुखिया को नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति सात मई को करेगें सम्मानित।

बिहपुर दक्षिण/सोनवर्षा पंचायत की मुखिया को नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति सात मई को करेगें सम्मानित।

बिहपुर प्रखंड के बिहपुर दक्षिण/सोनवर्षा पंचायत की मुखिया नीनारानी को कृष्ण मेनन भवन दिल्ली में सात मई को नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति महामहिम न्यायमूर्ति परमानंद झा के द्वारा इंडो-नेपाल कर्मरत्न अवार्ड से सम्मानित करेगें।इस मौके पर अंतराष्ट्रीय समरसता मंच के संयोजन में आयोजित इस भारत-नेपाल सांस्कतिक समन्वय सम्मेलन उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत समेत अन्य कई प्रमुख हस्तियों की मौजूदगी रहेगी।इस मौके पर देश के कुल 31 प्रबुद्ध लोगों को यह सम्मान मिलेगा।बताया गया है कि मुखिया नीनारानी का नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति के अलावा भारत की राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से भी शिष्टाचार भेंट होना संभावित है।बता दें कि मुखिया नीनारानी इससे पूर्व भी अंतराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हो चुकी है।नीनारानी के नाम का प्रस्ताव नेपाल के पूर्व राजदूत श्यामचंद सुमन द्वारा कर्मस्थली से विकास तक कार्यों का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम के आधार किया गया है।

Leave a Comment