विकास की रौशनी से लालटेन वालों की आँखें चौंधिया गई है कहां से दिखेगा विकास : जयराम विप्लव

Screenshot 20250114 191436 YouTube

पटना: भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट सह प्रदेश प्रवक्ता जयराम विप्लव ने विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को बिहार का तेज़ी से हो रहा विकास नहीं दिख रहा। इसका कारण यह है कि “जो लोग लालू-राबड़ी के अंधकार राज में पले-बढ़े हैं, उनके लिए विकास की हाई-वोल्टेज रौशनी असहनीय है।” विप्लव ने चुटकी लेते हुए कहा कि “घुप्प अंधेरे से अचानक उजाले में आने पर आँखों में अंधेरा छा जाना स्वाभाविक है।”

img 20241220 wa00014072632503232525013

उन्होंने कहा कि एनडीए की डबल इंजन सरकार ने बिहार को “अराजकता, भ्रष्टाचार और जातिवाद” के अंधेरे से बाहर निकालकर विकास के पथ पर अग्रसर किया है। लालू-राबड़ी के कुशासन ने बिहार को दशकों पीछे धकेला था, लेकिन आज बिहार आत्मनिर्भरता और समृद्धि की नई इबारत लिख रहा है।

इस सप्ताह विकास की नई उपलब्धियां

  1. कृषि में नवाचार:
    विप्लव ने बताया कि कृषि विभाग में 3,000 पदों पर नियुक्तियां हो रही हैं, जिनमें से 1,000 पदों पर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। यह किसानों के लिए एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
  2. डिजिटल बिहार की ओर:
    उन्होंने कहा कि राज्य के 28 लाख प्रमाणपत्र अब डिजिलॉकर पर उपलब्ध हैं, जिससे छात्रों और युवाओं को अनावश्यक दौड़-भाग से मुक्ति मिली है। यह “डिजिटल बिहार” का वास्तविक स्वरूप है।
  3. महिला सशक्तिकरण का आदर्श:
    पटना के 54 ट्रैफिक चेक पोस्टों पर महिला सिपाही और अधिकारी तैनात करना महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है। विप्लव ने कहा, “यह वही बिहार है जहां बेटियों को बाहर निकलने से डराया जाता था, लेकिन आज वे सशक्तिकरण की मिसाल हैं।”
  4. सड़क और कनेक्टिविटी में क्रांति:
    कन्हौली से शेरपुर तक 6-लेन ग्रीनफील्ड परियोजना और 590 पुल-पुलिया का निर्माण बिहार को कनेक्टिविटी में अग्रणी बनाएगा। उन्होंने लालू राज पर कटाक्ष करते हुए कहा, “उनके समय में सड़कें गड्ढों में नहीं थीं, बल्कि गड्ढों में सड़कें थीं।”
  5. स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार:
    500-बेड वाले आईजीआईएमएस अस्पताल के नए भवन का उद्घाटन राज्य को स्वास्थ्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगा।
  6. हवाई कनेक्टिविटी:
    पटना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण अप्रैल 2025 तक पूरा होने जा रहा है। यह बिहार की अंतरराष्ट्रीय पहचान को और मजबूती देगा।

लालू राज बनाम एनडीए सरकार

विप्लव ने कहा कि लालू यादव के शासनकाल में बिहार को अंधकार, असुरक्षा और जातिवाद की राजनीति में झोंक दिया गया था। एनडीए सरकार ने सुशासन और विकास के जरिए इसे नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
“जहां पहले बिहार को बिहारी माइग्रेशन का प्रतीक माना जाता था, आज वही बिहार स्टार्टअप, शिक्षा और औद्योगिक विकास का हब बन रहा है।”

“जहां कभी जातिवाद और अराजकता का अंधेरा था, वहां आज विकास की रौशनी है। यह है डबल इंजन सरकार का असली मॉडल।”

अंत में, जयराम विप्लव ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा, “लालू के अंधेरे राज से सबक लें और बिहार की प्रगति में बाधा डालने के बजाय इसे सहयोग दें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *