नारायणपुर में संचालित अवैध माँ क्लीनिक पर मेडिकल टीम ने धावा बोला।

नारायणपुर में संचालित अवैध माँ क्लीनिक पर मेडिकल टीम ने धावा बोला।
जांच में मेडिकल टीम को क्लीनिक मिला फर्जी।
टीम को देख ऑपरेशन के टेबल पर से भागा रोगी।
संवाद सूत्र, नारायणपुर : जेपी कॉलेज रोड नारायणपुर में अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक पर बुधवार को मेडिकल टीम ने धावा बोल दिया। मेडिकल टीम का नेतृत्व पीएचसी नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बिनोद कुमार कर रहे थे उनके साथ डॉक्टर दीपक कुमार, हेल्थ मैनेजर शंकर पासवान और अनिमेष झा थे । डॉ बिनोद कुमार ने बताया कि सिविल सर्जन कार्यालय भागलपुर से आदेश व क्षेत्र से शिकायत मिलने पर मां क्लीनिक का जांच किया गया। जांच में क्लीनिक गैर पंजीकृत होने के कारण अवैध पाया गया क्योंकि इसका पंजीयन नहीं हुआ है। सूचना यह भी मिली थी कि यहां हाइड्रोसील, एपेंडिक्स, हिरनिया सेजरियन और बच्चादानी का ऑपरेशन होता है जो बिल्कुल गलत है । जांच के क्रम में जब टीम माँ क्लीनिक के ऑपरेशन थिएटर में घुसा तो टेबल पर एक व्यक्ति हर्निया का ऑपरेशन कराने के लिए लेटा था। उसके ऑपरेशन की तैयारी अकुशल डॉक्टर कर रहा था ।

IMG 20230706 WA0004

टीम को देख वह व्यक्ति ऑपरेशन थिएटर के टेबल पर से उतर कर भाग गया। एक व्यक्ति हर्निया और दूसरा एपेंडिक्स का ऑपरेशन करवा कर बेड पर लेटा था जिससे रुपए भी लिया गया था। डॉ बिनोद कुमार ने बताया कि संचालक आनंद सिंह मौके पर पाया गया उससे सारी जानकारी ली गई। वह बताते हैं कि जानकारी देने में आनंद सिंह के पसीने छूट रहे थे। उसने जो भी कागजात दिखाया उसमें से यह प्रमाणित हुआ कि क्लीनिक पंजीकृत नहीं है। जब क्लीनिक पंजीकृत नहीं है तो यहां ऑपरेशन कैसे हो रहा है। यदि ऑपरेशन करने के लिए सर्जन आते हैं तो उसे अधिकृत कहां से किया गया है। यहां एनेस्थेटिक कौन है। कितनी राशि ली जाती है। क्लीनिक में ऑपरेशन का पाँच हजार रूपये से लेकर बीस हजार रूपये लिया जाता है जिसका कोई बिल माँ क्लिनिक नहीं दे पाता है। जब जांच के क्रम में क्लीनिक अवैध पाया गया तो डॉक्टर बिनोद कुमार ने कहा कि इस क्लीनिक पर कार्रवाई करते हुए सीएस कार्यालय से आदेश मिलने पर इसे बंद करवाया जाएगा। जांच के बाद क क्षेत्र में यह भी चर्चा हो रही है कि जाँच के इस पर कार्रवाई होगी या मदर्स हेल्थ केयर के की तरह केवल होगा।

IMG 20230706 WA0005

Leave a Comment