बिहपुर के झंडापुर बाजार में जाम व अतिक्रमण की समस्या का होगा निदान, हटेगा अतिक्रमण, आज से होगी मापी।।

IMG 20230327 WA0002

बिहपुर के झंडापुर बाजार में जाम व अतिक्रमण की समस्या का होगा निदान, हटेगा अतिक्रमण, आज से होगी मापी।।

झंडापुर ओपी में हुई बैठक, शामिल हुए शासन-प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण

  • शुक्रवार रात फुटकर विक्रेता से हुआ था विवाद

वसंत कुमार चौधरी/नवगछिया। बिहपुर के झंडापुर बाजार में सरकारी हाट के जमीन का अतिक्रमण व सड़क पर दुकान लगने के कारण शुक्रवार की रात में हुए विवाद का मामला गरमाया और थाना तक पहुंच गया है। फुटकर दुकानदार समेत बाजार के सभी दुकानदार एकजुट होकर इसके निदान को लेकर झंडापुर व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष बासुकी प्रसाद साह की अध्यक्षता में रविवार को ओपी परिसर में एक बैठक हुई। जिसमें बिहपुर सीओ बलिराम प्रसाद, झंडापुर ओपीध्यक्ष अजीत कुमार, औलियाबाद के रमेश कुमार सिंह, बिहपुर मस्त्यजीवि सहयोग समिति के अध्यक्ष अमित कुमार सुमन, नरेश सिंह निषाद, सरपंच प्रतिनिधि ब्रजेश चौधरी, पूर्व सरपंच दिवाकर साह, पुर्व पंसस पिंटू शर्मा, मुन्ना राही समेत झंडापुर व औलियाबाद के बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। हाट में दुकान लगाने वाले फुटकर विक्रेताओं ने आरोप लगाया कि झंडापुर बाजार में लगने वाले हाट से राजस्व वसूली करने वाले अधिकृत पट्टेदार के प्रतिनिधि द्वारा दुकानदारों से मनमाना बट्टी वसूला जाता है। पूजा-पर्व के समय में बट्टी दोगुना व तीन गुना तक वसूला जाता है। यहां वसूल किए जाने वाले बट्टी का न कोई अधिकृत लिस्ट है और न ही कोई हमें रसीद ही दिया जाता है। जहां हमें जगह दी गई है। हम वहीं पर टोकरी रखकर समान बेचते हैं।फिर आए दिन दुकानदारों के साथ इस तरह की घटना क्यों होती है।

  • सीओ ने कहा आज से ही शुरू होगी जमीन के मापी कार्रवाई
    बाजार स्थित लगने वाले सरकारी हाट को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग को लेकर मिले सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन पर सीओ बलिराम प्रसाद ने कहा कि अतिक्रमण हटाने को लेकर आज/सोमवार से ही प्राथमिक कार्रवाई/अंचल अमीन द्वारा सरकारी जमीन की मापी कराने का काम शुरू कर दिया जाएगा।जिसके बाद सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दिया जाएगा। नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर सरकारी प्रक्रियानुसार मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बिहपुर झंडापुर बाजार के बीेचो बीच लगने वाले सरकारी हाट में कुछ लाेगों द्वारा सड़क किनारे तो कुछ दुकानदार सड़क पर टोकरी रखकर सब्जी समेत अन्य समान बेचते हैं। जिससे सड़क पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।स्कूल आने जाने वाले बच्चों के साथ आमजन को यहां भारी परेशानी होती है। वहीं कहीं किसी मरीज को ईमरजेंसी में चारपहिया वाहन से झंडापुर बाजार होकर निकलना हो तो स्थिति काफी दुरूह हो जाती है। इस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बाजार में लाईलाज बन चुके अतिक्रमण की समस्या के निदान को लेकर सक्षम अधिकारी कार्रवाई करे। वही बट्टी वसूलने में व्यवधान डालने का आरोप लगाते हुए झंडापुर के ही हाट पट्टेदार संजीव कुमार चौधरी ने ओपी में आवेदन दिया है। आवेदन में औलियाबाद के सोनू सिंह समेत कुल नो लोगों को आरोपी बनाया गया है। बट्टी वसूली के दौरान सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गई है। आवेदन में कहा गया है कि नामजदों पर 25 मार्च की शाम को हाट में बट्टी वसूलने के दौरान हथियार का भय दिखाकर डराने व गाली गलौज करने के साथ साथ बट्टी वसूलने आने पर जान से मार देने की धमकी का आरोप लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *