साेमवार को बिहपुर थानाक्षेत्र के करहरू गांव के लोगों ने सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन बिहपुर सीओ व थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है।जिसमें कहा कहा गया है कि मुहर्रम जूलूस मार्ग को गांव में कुछ लोगों द्वारा अवरूद्ध कर दिया गया है।मार्ग में नाला व गड्डा खोदकर उसमें घर का पानी निकासी कर दिया गया है।आवेदन में मो.हसन,शमशेर आलम,राहील,रिफत खातून व मु.रियाज आदि दर्जनों ग्रामीणों ने बताया है कि उक्त नाला व गड्डा के कारण ताजिया जुलूस के दौरान भारी परेशानी होगी।जब हमलोग उक्त गड्डा में बालू व मिट्टी गिराने का पहल किया तो हमलोगों को मार्ग अवरूद्ध करने वाले पक्ष की ओर से रोक दिया गया।ग्रामीणों ने कहा है कि उक्त व्यक्तियों द्वारा आपसी सौहार्द बिगाड़ने को लेकर पूर्व में भी इस तरह का प्रयास किया गया है।ग्रामीणों ने उक्त समस्या का समाधान कराने की मांग किया है।ताकि शांति व्यवस्था के साथ ससमय पहलाम संपन्न हो सके।मिली जानकारी के अनुसार आवेदन के आलोक में समस्या समाधान कराने को लेकर सीओ व थाना से पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे।
मुहर्रम जूलूस का रास्ता किया अवरुद्ध
