नवगछिया। रक्तदान महान महादान…। ABVP स्टूडेंट फोर सेवा आयाम नवगछिया के कार्यकर्ताओं के माध्यम से रक्तदान करने की मुहिम लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। संगठन की ओर से लगातार जरूरतमंद लोगों को ग्रुप के अनुसार अविलंब रक्त संचय कर जीवन सुरक्षित कर रही है। मौके पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने बताया कि कदवा दियारा निवासी प्रवीण कुमार के परिजन ने फोन कर जॉंडिस पीड़ित बबलू कुमार के लिए ए+ रक्त की आपूर्ति की गई। एसएफएस कार्यकर्ता मोहीत कुमार के माध्यम से बल्ड आपुर्ति किया गया जिससे रोगी सुरक्षित हैं। एसएफएस प्रमुख रघुवीर कुमार एवं निश्छल कुमार ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को इस प्रकार की आवश्यकता हो बेहिचक अभाविप कार्यकर्ताओं से संपर्क करे।
ABVP स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान ।।
