कोरोना जांच के लिए सैंपल देकर युवक चला गया दिल्ली, रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मचा हड़कंप

cb6e687356739cad8b54f084196ed6841681118595390649 original 1

नालंदा: नूरसराय थाना (Noorsarai Police Station) क्षेत्र के गोडीहा गांव में एक कोरोना संक्रमित (corona positive) मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. कोरोना संक्रमित शख्स की रिपोर्ट सोमवार को आई है. रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित मरीज को स्वास्थ्य विभाग ने जब तलाश की तो पता चला कि मरीज बिहारशरीफ (Bihar Sharif) के सदर अस्पताल (Sadar Hospital of Bihar Sharif) में सैंपल देकर दिल्ली चला गया है. यह पता चलते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित मरीज के 10 परिजनों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. गौरतलब है कि काफी दिनों के बाद कोरोना संक्रमित मरीज जिला में पाया गया है. वहीं, इस खुलासे से पीड़ित के गांव के साथ-साथ आसपास के गांव में भी हड़कंप मचा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *