भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है जिससे बिहार के भागलपुर समेत मुंगेर लखीसराय जिले के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा पिछले साल लॉकडाउन की वजह से भागलपुर दानापुर इंटरसिटी का परिचालन बंद कर दिया गया था जिसको जनवरी में सामान्य रूप से परिचालन किया गया और फिर इस ट्रेन को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है। भागलपुर दानापुर इंटरसिटी 7 मई से अगले आदेश तक के लिए परिचालन रद्द किया गया है।
इसके साथ-साथ भागलपुर मुजफ्फरपुर इंटरसिटी जनसेवा एक्सप्रेस को भी कल यानी 4 मई से ही अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है। जिन भी यात्रियों ने इन दोनों ट्रेनों में आरक्षण की टिकट बुक कराए हैं उनको अपना टिकट कैंसिल करना होगा। रेलवे की ओर से कैंसिलेशन के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा बल्कि टिकट का पूरा पैसा यात्रियों को वापस की जाएगी।
यह जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि यह दोनों ट्रेन है अगले आदेश तक नहीं चलाई जाएंगी। यह फैसला यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लिया गया जिसके वजह से कोरोनावायरस का विस्तार हो रहा है। हालांकि इन ट्रेनों के परिचालन बंद होने से यात्रियों की परेशानी तो होगी लेकिन इसके अलावा और कोई चारा नहीं दिख रहा है। रेलवे के द्वारा कई जगह रेलवे जंक्शन पर एवं कई अन्य जगहों पर भी कोरोनावायरस शिविर लगाए गए हैं जिसमें है पूर्ण संख्या में पाए जाने पर लोगों को आइसोलेट किया जा रहा है।

