उपेंद्र कुशवाहा को मिल गया बीजेपी से ऑफर? संजय जायसवाल से बंद कमरे में मिले, जानें क्या हुई बात

Screenshot 20230222 061648 Chrome

पटना: जेडीयू से नाता तोड़ और अपनी पार्टी बना चुके उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने मंगलवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP Sanjay Jaiswal) से मुलाकात की. सोमवार को जेडीयू से अलग हुए और मंगलवार को बीजेपी नेता से हुई मुलाकात को लेकर चर्चा होने लगी कि कुशवाहा कहीं बीजेपी के साथ तो नहीं जाएंगे. क्योंकि सोमवार (20 फरवरी) को उपेंद्र कुशवाहा ने पीएम मोदी (PM Modi) की खूब तारीफ भी की थी.दरअसल, संजय जायसवाल मंगलवार को ही दिल्ली से पटना आए हैं. यहां आते ही वो उपेंद्र कुशवाहा से मिलने पहुंच गए. संजय जायसवाल ने इसे को शिष्टाचार मुलाकात बताया. वहीं कुशवाहा ने गठबंधन को लेकर कहा कि समय आने पर ये सब देखा जाएगा. इधर मुलाकात के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान भी कहा कि इस मुलाकात का कोई सियासी मतलब नहीं है.

25 को अमित शाह का कार्यक्रम

मीडिया को संबोधित करते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि 25 को लौरिया में गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन होगा. इस दिन पटना में स्वामी सहजानंद के कार्यक्रम में अमित शाह शामिल होंगे. संजय जायसवाल ने कहा कि स्वामी सहजानंद के कार्यों के बारे में देश के लोगों को जानना चाहिए. गृह मंत्री का कार्यक्रम में आना गौरव की बात है.
बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार को छोड़ कर 1990 से 2005 के बीच जिन्होंने लड़ाई लड़ी है वो लालू के साथ नहीं जाएंगे. बिहार को बचाने में जो भी नेता आगे आ रहे हैं उनका साधुवाद है. कहा कि नीतीश कुमार हर चीज पर कहते हैं कि उनको कुछ पता नहीं है. उनको अपनी बात याद नहीं आती है. नीतीश कुमार कुर्सी से चिपके रहना चाहते हैं. 2025 में जनता उन्हें कुर्सी से उतार देगी. महागठबंधन की होने वाली रैली में पांच लाख भीड़ के आने पर कहा कि अच्छी बात है, लेकिन जनता नरेंद्र मोदी के साथ 2025 में आएगी. 25 के कार्यक्रम में उपेंद्र कुशवाहा के आने पर कहा कि ये बीजेपी का कार्यक्रम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *