उपेंद्र कुशवाहा ने नवादा में CM नीतीश को खूब सुनाया, RJD और लालू यादव का भी लिया नाम

Screenshot 20230318 062414 Chrome

नवादा: राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) अपने ‘विरासत बचाओ नमन यात्रा’ के दौरान शुक्रवार को नवादा पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार भर के लोगों ने 2005 में संघर्ष करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस विरासत को आगे बढ़ाने का दायित्व सौंपा था. साल 2005 से पहले बिहार को बदनाम और बर्बाद करने वाली ताकत राज्य में सक्रिय थी. उन्हीं का विरोध करके नीतीश कुमार सत्ता में आए और फिर वापस उन्हीं से मेलजोल बढ़ा रहे हैं. सीएम नीतीश ने एक-एक कार्यकर्ताओं के खून पसीने से सींचे हुए पार्टी जेडीयू को आज बिहार में भ्रष्टाचार की जननी आरजेडी के हाथों गिरवी रख दिया है.

जनता की ताकत बड़ी होती है’

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जनता की ताकत बड़ी होती है. किसी व्यक्ति या पार्टी की ताकत नहीं होती है. नीतीश कुमार ने खुद ही आरजेडी को हर चीज सौंपने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा से लैस जननायक कर्पूरी ठाकुर की जो विरासत थी, उस विरासत को बचाने के लिए ही 90 के दशक में लालू प्रसाद बिहार के मुख्यमंत्री बने थे लेकिन लालू प्रसाद ने अपनी ताकत का इस्तेमाल आम जनों के लिए नहीं बल्कि अपने परिवार के लिए किया, जिसकी दुर्गति वो आज भुगत रहे हैं.



नीतीश कुमार के निर्णय से लोग दहशत में है- उपेंद्र कुशवाहा


राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी विचारों के कारण ही लालू प्रसाद के आरजेडी शासनकाल के बाद लोगों ने नीतीश कुमार पर अपना भरोसा जताया लेकिन राजनीति के अंतिम समय में नीतीश कुमार के निर्णय से लोग दहशत में है. नीतीश कुमार का पहले का कार्यकाल काफी अच्छा रहा लेकिन अंतिम समय में लिए गए फैसले से जनता भयभीत और दहशत में है.


कानून व्यवस्था का भयावह मंजर दिखने लगा है’


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जब आरजेडी सरकार में गठबंधन में है तब बिहार में फिर से कानून व्यवस्था का भयावह मंजर दिखने लगा है. जब नीतीश कुमार सीएम नहीं रहेंगे, तब क्या होगा? नीतीश के साथ रहने वालों का क्या हश्र होगा? वह झलक अभी से ही दिख रही है. वहीं, इस मौके पर कई राजनीतिक दिग्गज भी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *