वोडाफोन-आइडिया की दिनों दिन मुश्किलें बढ़ती जा रही है क्योंकि Vi बहुत ही बड़े कर्ज में फसी है। हाल ही में मिली रिपोर्ट के मुताबिक टेलिकॉम सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच Vi के ऊपर बड़ा संकट मंडरा रहा है। बढ़ते कर्ज को ना चुकाने में होने वाली देरी के कारण Vi को अपनी सर्विस बंद करनी पड़ सकती है। सोमवार को कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि टेलिकॉम कंपनियां अगले साल जून 2024 में शुल्क दरें बढ़ाना शुरू करने वाली है ।इसी बीच टैरिफ रेट में बढ़ोतरी के बिना Vodafone-Idea जरूरी निवेश और 5G सेवाएं शुरू नहीं कर पाएगी। इससे निश्चित रूप से कंपनी के यूजर्स की संख्या घटेगी और Vodafone-Idea को पूंजी जुटाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में बाजार में केवल दो टेलिकॉम कंपनियां Reliance Jio और Airtel ही रहने वाली है और इन दो कंपनियों के एकाधिकार की स्थिति पैदा होगी ।
वोडाफोन-आइडिया बंद होगी तो क्या होगा?
पिछले साल दिसंबर के आंकड़ों के मुताबिक वोडाफोन आइडिया के देश में लगभग 24-25 करोड़ यूजर्स हैं। ग्राहकों के हिसाब से यह देश की तीसरी और दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। ऐसे में यह सवाल आ रहा है कि अगर वोडाफोन-आइडिया की सर्विस बंद हो जाएगी तो क्या होगा, तो ग्राहकों कोई चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
अगर कंपनी (Vi) अपने ऑपरेशन बंद करती है तो ग्राहकों को दूसरी टेलिकॉम कंपनियों में पोर्ट करने के लिए समय दिया जाएगा। नियमों के मुताबिक टेलिकॉम कंपनियों को भारत में अपना कामकाज बंद करने से पहले ग्राहकों को कम से कम 30 दिन का एडवांस नोटिस देना होता है। इस बारे में टेलिकॉम रेग्युलेटर ट्राई (TRAI) को 60 दिन पहले नोटिस देना होता है