बिहपुर। जदयू के कर्मठ नेता पप्पू सिंह निषाद को बिहार राज्य नागरिक परिषद का सदस्य मनोनीत किए जाने की खबर मिलते ही बिहपुर विधानसभा में जश्न का माहौल बन गया। कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने मिठाइयाँ बांटकर अपनी खुशी का इज़हार किया और एक-दूसरे को बधाई दी।
गौरतलब है कि पप्पू सिंह निषाद पार्टी के प्रति वर्षों से निष्ठावान, सक्रिय और समर्पित रूप से कार्य कर रहे हैं। उनके इसी योगदान को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें राज्य नागरिक परिषद का सदस्य मनोनीत किया है। इससे पहले वे जदयू के सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और प्रदेश सचिव जैसे अहम पदों पर भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
इस अवसर पर प्राचार्य देवनंदन सहनी ने कहा कि “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नेतृत्व अतिपिछड़ा वर्ग के उत्थान का प्रतीक बन चुका है। जदयू में सबसे अधिक सम्मान इसी समाज को मिल रहा है, और पप्पू सिंह निषाद को मिली यह जिम्मेदारी उसी सम्मान की एक कड़ी है।”
बिहपुर के कार्यकर्ताओं ने जानकारी दी कि पप्पू सिंह निषाद के पटना से लौटने के बाद क्षेत्र में भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा। मौके पर मत्स्यजीवी सहयोग समिति के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य बब्लू सिंह, मुन्ना राही, सुनील सिंह, प्रकाश सिंह, अशोक सिंह, संजय सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अब देखना यह होगा कि नागरिक परिषद में शामिल होकर पप्पू निषाद किस तरह क्षेत्र की आवाज़ को और बुलंद करते हैं।