सीमांचल से तय होगी 2024 की रणनीति? महागठबंधन ने रैली के लिए झोंकी पूरी ताकत, पोस्टर में दिखे सिर्फ लालू-नीतीश

पूर्णिया: बिहार का राजनीतिक केंद्र पटना है लेकिन आने वाले चुनाव में सीमांचल (Seemanchal) सभी दलों के लिए अहम साबित होने वाला है. पिछले साल सितंबर में हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के सद्भावना रैली के बाद महागठबंधन भी सीमांचल को साधने की जुगत में जुट गया है. पूरा शहर महागठबंधन के होर्डिंग और पोस्टरों से पट गया है. महागठबंधन के पोस्टर में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और लालू यादव (Lalu Yadav) ही बड़े चेहरे के रूप में दिख रहे हैं.

सभी पार्टियों ने झोंकी ताकत

पूर्णिया में बदले राजनीतिक परिदृश्य में नए समीकरण बनने के बाद यह पहला मौका होगा जब एक मंच पर सियासत का इतना बड़ा जमघट लगने जा रहा है. महागठबंध की रैली 25 फरवरी को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में होगी. रैली में खुद सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मोर्चा संभाले दिखाई देंगे. इस दौरान न सिर्फ सीमांचल-कोसी के नेता बल्कि महागठबंधन के सभी शीर्ष नेता एक दूसरे के साथ मंच साझा करेंगे. पोस्टर देखने से यह साफ भी हो रहा है. महागठबंधन की इस रैली में सियासी दलों के साथ ही सीमांचल के वोटरों को साधने की तमाम कवायदे की जाएंगी. बिहार की सियासत के ये दो बड़े दिग्गज ही 2024 लोकसभा और फिर 2025 विधानसभा चुनाव की दशा और दिशा तय करेंगे.

Leave a Comment