जीबी कॉलेज में महिला व पुरूष बॉल बैडमिंटन टीम का हुआ चयन ।
नवगछिया। आगामी 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक जीबी कॉलेज नवगछिया में आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला-पुरुष बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए महाविद्यालय महिला-पुरूष टीम का चयन किया गया। यह जानकारी महाविद्यालय के अध्यक्ष क्रीड़ा परिषद दिव्य प्रियदर्शी ने बताया कि पुरूष वर्ग में अंकित कुमार शर्मा, रवि राहुल कुमार, पुष्कर कुमार, दिनकर कुमार, दिव्यांशु कुमार, सन्नी कुमार, आनंद शेखर, अन्नू कुमार, विशाल कुमार, हुमांशु राज, धर्मेन्द्र कुमार व महिला में स्वाति कुमारी, मंदोदरी कुमारी, प्रीति कुमारी, साक्षी कुमारी, आँचल रानी, शिवानी कुमारी, गुड़िया कुमारी, अनुपम कुमारी, प्रज्ञा भारती, अंजलि सिंह, आरजू सेख, जिज्ञासा राज, पल्लवी कुमारी व अभिलाषा कुमारी शामिल है। इस मौके पर प्रचार्य प्रो डॉ शिव शंकर मंडल, राज्य प्रवक्ता सह बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार, प्रो उषा शर्मा, डॉ मो अरसादुज़मा, प्रो अमित कुमार, अशोक ठाकुर आदि मौजूद थे।