गोपालपुर और रंगरा थाना क्षेत्र के अजमाबाद दियारा में शुक्रवार को कचरे से निकली चिंगारी के कारण आग लग गई थी। जिसमें 30 घरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था। वहीं आशियाना उजरने के बाद अग्नि पीड़ित की समस्या कड़ी धूप और भीषण गर्मी से और बढ़ गई । वहीं पंचायत के मुखिया अश्वनी कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार दलित और अत्यंत गरीब वर्ग से आते हैं। लेकिन इतना भीषण कांड होने के बाद भी अब तक स्थानीय प्रशासन से कोई सहायता नहीं मिली है।