सुलतानगंज रेलवेस्टेशन में ट्रेन के चपेट में आने से एक रिटायर शिक्षक कि हुई मौत।

IMG 20220916 WA0065

भागलपुर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन के डीसनरी के समिप ट्रेन के चपेट में आने से एक रिटायर शिक्षक कि हुई मौत।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस अफ के चपेट में आने से एक रिटायर शिक्षक कि मौत हो गई।रिटायर शिक्षक लक्ष्मी सिंह साकिन तरैटा ,नारायपुर गांव के रहनेवाले हैं।जो घर से निकलकर बाजार जा रहे थे।तभी रेलवे पटरी क्रोसिंग करने के दौरान दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के चपेट में आने से इनकी मौत हो गई।घटना स्थल पर रेल पुलिस पहुचकर घटना कि जानकारी लेते हुये शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिये गये हैं।इस घटना को लेकर रेलवे पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना देने पर परिजनों मे इस घटना को लेकर रो रो कर बुरा हाल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *