नवगछिया। चेहल्लुम एवं विश्वकर्मा पूजनोत्सव को लेकर गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय नवगछिया में एसडीओ उत्तम कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के दर्जनों जनप्रतिनिधियों, समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों से शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की गई। समाजसेवी सह आजाद हिंद मोर्चा के राजेंद्र यादव के द्वारा चेहल्लुम पर्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा विश्वकर्मा पूजनोत्सव को लेकर अपना सुझाव दिया। बताया गया कि हर वर्ष सभी पर्व त्योहार के मौके पर हमलोग हिंदू-मुस्लिम एकता गंगा जमुना तहजीब के तहत मनाते हैं। त्यौहार में किसी प्रकार की अशांति नहीं होती है।
सामाजिक सद्भावना बनी रहती है। मौके पर एसडीओ ने त्यौहार के दौरान क्षेत्र में होने वाले आयोजन के लिए सम्बंधित सभी थानाध्यक्षो से जानकारी ली तथा थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिये। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और थानाध्यक्षो को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर क्षेत्र में भ्रमण करने का निर्देश दिये। डीजे बजाने वालों, डीजे संचालकों को थाना पर बुलाकर बांड भरवाने को कहा ताकि वह विश्वकर्मा पूजा के विसर्जन के अवसर पर भाड़े पर डीजे नहीं बजाएंगे। साथ ही अग्निशमन पदाधिकारी, स्वास्थ्य टीम, एलबुलेन्स को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया। चिन्हित स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती होगी। मौके पर इलाके भर के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, पूजा समिति के अलावे सभी प्रखंड के बीडियो, सीओ एवं अधिकारी शामिल थे।