भागलपुर सुल्तानगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 19 में बिसौनी गांव में बीकेपीएल कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच का आयोजन किया गया। इस मैच का उद्घाटन सभापति नीलम देवी वार्ड पार्षद मनोज यादव ने ने फीता काटकर उद्घाटन किए । इस कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। जिसमें बिसौनी बनाम लखीसराय, मुंगेर बनाम सीटीएस नाथनगर , कलगांव बनाम भदोरिया नाथनगर, गनगनिया बनाम असरगंज ने खेल में भाग लिये। वही फाइनल मैच में मुंगेर और गनगनिया के टीम प्रवेश किये जिसमे मुंगेर ने फाइनल मैच जीता । वार्ड पार्षद मनोज यादव ने विजेता टीम के कप्तान अमन कुमार को सील्ड देकर पुरुस्कृत किये।इस दौरान वार्ड पार्षद सीता देवी, नजमा खातून, शुबोध साह मैच के आयोजन कर्ता राजकुमार अध्यक्ष, सचिव बिक्की सन्नी अभय सूरज एवं तमाम टीम के खिलाड़ी व ग्रामीण मौजूद थे।