सुलतानगंज मे अतुल गंगा मुंड माल प्रकृमा यात्रा का स्वागत एनडीए के कार्यकर्ता एंव मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य व एनसीसी के छात्र, छात्राओं ने फुल मालाओं से स्वागत किए।।

WhatsApp Image 2021 03 01 at 1.24.10 PM

भागलपुर सुलतानगंज के मारवाड़ी युवा मंच मे अतुल्य गंगा मुंड माल प्रकृमा यात्रा कि टिम पहुची।इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य दिपु भुवानियां, राजेश रामुका ,प्रमोद रामुका,मनोज जादुका,बिपिन मुरारका ,एनडीए के कार्यकर्ता भाजपा नेता अरुण चौधरी,संजय चौधरी,बांका सासंद प्रतिनिधि पवन किसान एंव एनसीसी कैडेट्स के छात्र एंव छात्राओं ने फुल मालाओ से स्वागत किए।इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच के प्रागण मे अतुल्य गंगा मुंड माल प्रकृमा यात्रा द्वारा सभा का आयोजन किया गया जिसमें एनसीसी के छत्र एंव छात्राओं को गंगा नदी को स्वच्छ रखने के लिए विस्तार से बताया गया।

WhatsApp Image 2021 03 01 at 1.24.12 PM

दौरान रिटायर र्कनल मनोज केश्वर ने बताया कि 16 दिसंबर को प्रयाग राज्य से चल कर 51 वें दिन गंगा सागर पहुची ओर उसके बाद नदी के दक्षिणी किनारे से युटर्न लेकर हावडा हुगली होते हुए झारखंड ,बिहार मे भागलपुर से सुलतानगंज 76 वे दिन पहुची।इस टिम ,लेफ्टिनेंट र्कनल हेम लोहमी,गोपाल शर्मा, हिरेन भाई पटेल गुजरात, रोहित उमराव,र्कनल आरपी पाण्डेय, रोहित उमराव युपी, रोहित जाट हापुड,शगुन त्यागी हापुड ,इन्दु दिल्ली, तथा 51 एनसीसी कैडेट्स भागलपुर से सुलतानगंज 30 किलोमीटर चलकर पहुचे।यात्रा का उद्देश्य गंगा नदी की स्वास्थता ,स्वच्छता एंव निर्मलता बनाऐ रखने के लिए जन जन की भागीदारी सबका साथ हो। नदी के प्रदूषण मापन हेतु नदी की मुख्य धारा से पानी की सैम्पलिंग कर नदी के पानी मे ऑकसीजन,नाईट्रोजन आदि 13 से 14 जांच कि जा रही हैं।तथा नदी के नालो की जियोटेकिंग की जा रही हैं।गंगा साफ हो के नारे के साथ नदी के किनारो पर गिरिण इंडिया फोडेन्सन द्वारा दिर्घायु वृक्षों का रोपड करना जिसमें पिपल ,पाकड,बरगद, बट,नीम के वृक्षों लगाऐ जा रहे हैं।ताकि नदी के किनारों मे कटाव को बचाया जा सके और शुद्ध वार्तावरण रहे।इस दौरान एनडीए कार्यकर्ता, मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य एंव मुरारका महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के छात्र एंव छात्राऐ मौजुद थे।

SCHOOL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *