नवगछिया मिलन चौक पर बिजली के शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आज जिसकी वजह से 17 दुकान जलकर हुआ पूरी तरह रख हो गया। अजय कुमार सिंह, रोहित कुमार सिंह, पप्पु कुमार के कपड़ा एवं चप्पल की दुकान पूरी तरह से जल गया। अजय कुमार बताते हैं कि कोई भी सामान हम लोग नहीं निकल सके। अंकित कुमार बताते हैं कि मनिहारा का दुकान था . हमारे दुकान में लगभग 10 लाख की क्षति हुई है। राजू कुमार यादव इसके दुकान में ताला लगा हुआ था। बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। राजू कुमार बताते हैं कि दुकान में 10 लाख का कपड़ा मंगाया गया था जो की पूरी तरह से जलकर राख हो गया। रविंद्र शाह साइकिल होलसेल दुकान है। दुकान में दो लाख की समान थी जो की पूर्ण रूपन जल गया। निलेश कुमार बताते हैं कि मेरा कपड़ा का दुकान था पछुआ हवा के कारण कोई भी कपड़ा हम दुकान से नहीं निकल सके पूरी तरह से जलकर राख हो गई। पांच लाख रूपये की क्षति हुई है। ननकू साह बताते हैं कि मेरा मिठाई का दुकान था दुकान में जो भी सामान था पूरी तरह से जल गया। अश्वनी कुमार सिंह बताते हैं कि मेरा हार्डवेयर का दुकान था पांच से सात लाख की क्षती हुई है। मनीष सिंह हार्डवेयर होलसेलर। अजय कुमार साह मिठाई दुकान, मुरारी ठाकुर कपड़ा होलसेलर दुकान था, मनदीप की बाइक गेराज होलसेल था, गांधी सिंह बताते हैं की साइकिल होलसेलर, लकी कुमार मिठाई दुकान, सुजीत कुमार सीसी केंद्र आधार सेवा केंद्र जो की पूर्ण रूपेण जल गया है।एक लैपटॉप मोबाइल सारा कुछ जल चुका है। वहीं जिला परिषद सदस्य नंदनी सरकार ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि जो भी सरकारी सुविधा होगा वह आप लोगों को मिलेगा। गोपालपुर विधानसभा प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो दा ने कहा कि अगर सरकार इस अग्नि प्रीत को मुआवजा नहीं देती है तो हम लोग करमबद्ध आंदोलन करेंगे। गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के पुत्र आशीष कुमार ने कहा कि उद्यमी योजना के तहत अग्नि पीड़ितों को 10 लाख रुपए का लोन जो लेना चाहता है हम दिलवाएंगे।