21 सहकारी समितियों को भेजी गई 521.910 मीट्रिक टन की 11598 बोरियां : एआरसीएस

लखीमपुर खीरी । खरीफ अभियान के तहत समितियों एवं अन्य केंद्रों पर यूरिया, डीएपी एवं एमपीके की पर्याप्त उपलब्धता है। गुरुवार को जनपद की 21 सहकारी समितियों में कुल 521.910 मीट्रिक टन की 11598 यूरिया की बोरियां भेजी गई। उक्त आशय की जानकारी सहायक आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता पीके शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि सहकारी समितियों के अलावा निजी बिक्री केंद्रों पर भी पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। किसान अपनी सुविधा के अनुसार खतौनी एवं आधार कार्ड के जरिए उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने जिले की सहकारी समितियों में प्रेषित की गई यूरिया के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक लखीमपुर की दो समितियों में 49.500 मै.टन की 1100 बोरिया, नकहा की 02 समितियों में 49.500 मैं. टन की 1100 बोरियां, फूलबेहड़ ब्लॉक की 05 सहकारी समितियों में 126 मीट्रिक टंन 2800 बोरिया, एवम् ब्लॉक बेहजम की दो समितियों में 49.500 मेट्रिक टन की 1100 बोरियां भेजी। बिजुआ व कुंभी की एक-एक सहकारी समितियों में प्रति समिति में 24.750 मैंट्रिक टन की 550 बोरिया भेजी। मोहम्मदी की 2 सहकारी समितियों में 49.500 मैट्रिक टन 11100 बोरिया, ब्लाक मितौली की साधन सहकारी समिति ओदरहा में 24.750 मैट्रिक टंकी 550 बोरिया, निघासन की दो समितियों में 49.500 मैं. टन की 1100 बोरियां, पलिया की किसान सहकारी समिति त्रिलोकपुर में 24.660 मे.टन 548 बोरिया, रमियाबेहड़ एवं धौराहरा की एक-एक समितियों में प्रति समिति 24.750 मैट्रिक टंकी 550 बोरिया भेजी गई।

Leave a Comment