अफसरों ने दी गांव-गांव दस्तक, परखी ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की तैयारियां

लखीमपुर खीरी। जनपद खीरी में “आजादी के अमृत महोत्सव” पर बलिदानियों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान नौ अगस्त से चलेगा। २ाासन की मंशा के अनुरूप जनपद में अभियान को सफलता पूर्वक संचालित किये जाने के उद्देश्य से डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर ग्राम पंचायत स्तर पर अफसरों ने दस्तक देकर कार्यक्रम की तैयारियों परखी। शुक्रवार को जिलेभर में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व, मार्गदर्शन में जनपद स्तरीय अधिकारियों ने गांव-गांव दस्तक देकर जहां एक और चौपाल की अध्यक्षता करके जनसमस्याओं का निस्तारण कराया।   IMG 20230804 WA0208 IMG 20230804 WA0211 वही दूसरी ओर मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन आदि कार्यक्रमों को मनाये जाने की तैयारियों परखी। ग्राम स्तरीय अधिकारियों को सभी तैयारियां करने के लिए निर्देशित किया।अफसरों ने बताया कि भारत सरकार ने इस वर्ष मातृभूमि को नमन करते हुए देश की माटी पर ध्यान केन्द्रित किया है। अफसरों ने इस महत्वाकांक्षी अभियान में जनभागीदारी पर जोर दिया।अफसरों ने शिलाफलकम के लिए स्थान चयन, शिलाफलकम निर्माण, युवा स्वयंसेवकों का चयन, कलशों, दियों की व्यवस्था आदि के संबंध में अद्यतन स्थिति जानी एवं संबंधित हो जरूरी निर्देश दिए।

Leave a Comment