लखीमपुर खीरी। शुक्रवार को तहसील धौराहरा क्षेत्र तहत ग्राम गौढ़ी के मजरा पासियन पुरवा में शारदा नदी द्वारा कटान की सूचना पर उप जिलाधिकारी धौरहरा धीरेंद्र सिंह ने तहसीलदार एवं बाढ़ खंड के अफसरों संग कटान का स्थलीय निरीक्षण किया, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम धीरेंद्र सिंह ने बाढ़ खंड को तत्काल आपातकालीन कटान रोधी कार्य प्रारंभ कर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। ग्रामीणों से वार्ता कर उनको कटान रोकने हेतु प्रभावी कार्य किए जाने के लिए भरोसा दिलाया। एसडीएम ने ग्रामवासियों से संवाद किया। ग्रामीणों से उनका फीडबैक जाना। आश्वस्त किया प्रशासन ग्राम वासियों की हर संभव मदद के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी । एसडीएम ने निर्देश दिए कि फ्लड प्रोटक्शन मेटेरियल का पर्याप्त स्टाॅक विकेन्द्रीयकृत तरीके से रखें। आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाही करे। निदेश दिया कि प्रोटक्शन कार्य में प्रयुक्त होने वाले फ्लड फाइटिंग मेटेरियएल आदि की समुचित व्यवस्था कर ली जाय ताकि रात्रि के समय में त्वरित कार्रवाई कर बचाव कार्य किया जा सके।