सुलतानगंज अजगैबीनाथ मंदिर पुजा अर्चना करने पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल अपने पत्नी के साथ पहुचे।।

IMG 20210313 WA0055

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ मंदिर मे पुजा अर्चना के लिए अपने पत्नी के साथ पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिश संजय करोल पहुचे।इस दौरान अजगैबीनाथ मंदिर मे कडी सुरक्षा के बिच पुजा अर्चना करते हुए बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग मे जलाअभीषेक करते हुए मनते मांगे ।इस दौरान पटना उच्च न्यायालय मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने मंदिर की सराहना करते हुए।विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला मे कांवड़ियों के बारे जानकारी लेते हुए कांवडिय़ों का जन सैलाब एक महिनों तक सुलतानगंज उत्तरवाहिनी गंगा जल लेकर बाबा भोलेनाथ देवघर 105 किलोमीटर पैदल यात्रा जलाअभीषेक करते हैं के बारे मे जानकारी लिए।इस दौरान भागलपुर डिएम सुब्रत सेन,एस.एसपी नीतीशा गुडिया, एसडिओ आशिश नारायण, डिसीएलआर गीरीजेश कुमार, थानाध्यक्ष डा.गोरव कुमार, सीओ शंभुशरण शरण राय,विडिओ नवल किशौर ठाकुर एंव तमाम प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *