नवगछिया। श्रीसद्गुरु साईंनाथ मंदिर सेवा समिति के तत्वाधान में परम गुरुदेव स्वामी आगमानंदजी के निर्देशानुसार गुरु पुर्णिमा के अवसर 13 जुलाई बुधवार को नवगछिया अनुमंडल का पहला नव-निर्माणाधीन साईंनाथ मंदिर साईंनगर सहौरा में साईं दर्शन के साथ गुरु चरण पादुका पुजन के साथ भजन कीर्तन एवं महाप्रसाद का वितरण किया जाना है। उक्त कार्यक्रम की जानकारी श्रीसद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने दिया।
साईं मंदिर में मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा महापर्व ।।
