बिहपुर सीओ ने तीन आश्रितों को दिया मृतक अनुदान राशि का चेक ।।

IMG 20221201 WA0005

बिहपुर सीओ ने तीन आश्रितों को दिया मृतक अनुदान राशि का चेक ।।

नवगछिया। बिहपुर अंचलाधिकारी रोहित कुमार ने गुरुवार को बिहपुर अंचल कार्यालय में तीन आश्रितों को चार चार लाख रूपीए का मृतक अनुदान राशि का चेक दिया। इस मौके पर आरओ आमिर हुसैन, अंचल नाजिर जकीउर्रहमान व हल्का कर्मचारी समेत आश्रित के परिजन मौजूद थे।

20221201 140856

झंडापुर वार्ड संख्या- 12 के अस्मिता देवी की पुत्री आयुषी की साल भर पूर्व खगड़िया जिले के धमारा में पानी में डूबने से मौत हो गई थी। वहीं झंडापुर पूरब वार्ड संख्या- 1 की शमसुन खातून के पति फरियाद आलम की सड़क दुर्घटना में व सोनवर्षा की मोना देवी के पुत्र सागर कुमार की मौत पानी में डूबने से हुई थी। मुआवजा राशी नियमानुसार प्रक्रिया के बाद पूरा होने पर प्रदान किया गया।

IMG 20221201 144038 (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *