गंगा में डूबने से चौदह वर्षीय छात्र की गयी जान ।। InquilabIndia

Screenshot 20210509 080836

शनिवार को प्रखंड के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौहद्दी गंगा में बांका जिला अंतर्गत बेलहर थाना क्षेत्र के चिरोता गांव निवासी अभिनंदन यादव का चौदह वर्षीय पुत्र सोनू उर्फ सुनील यादव गंगा स्नान करते समय गंगा में डूब गया। वह पाँच दिन पूर्व चौहद्दी निवासी अपने नाना भुसो यादव के यहां आया था। साथियों के संग सोनू गंगा स्नान करने के लिए गया लेकिन सोनू को तैरना नहीं आता था जिसके कारण गहरे पानी में जाने के बाद वह डूब गया। डूबते समय उसने शोर मचाया तो गंगा किनारे मौजूद आसपास के लोगों ने गंगा में डुबकी लगाकर उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक वह डूब चुका था। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने गंगा से शव को बाहर निकाला।बैकठपुर दुधेला पंचायत मुखिया अरविंद मंडल ने दूरभाष पर नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार से मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा देने का मांग किया जिस पर अजय कुमार सरकार ने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार जो भी मुआवजा देने का नियम है दिया जाएगा। शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *