सुलतनगंज मे नगर परिषद द्वारा सफाई के दौरान अबैध विदेशी शराब की मिली खाली बोतल का जखीरा ।।।

IMG 20210603 WA0126

भागलपुर सुल्तानगंज में चोरी-छिपे बिक्री हो रहे अवैध विदेशी शराब ।बताते चलें कि अबैध विदेशी शराब का कारोबार लगातार शहर हो रहे हैं।इस ओर स्थानीय पुलिस प्रशासन कि नजर नहीं पडने से खुलेआम अबैध विदेशी शराब का होम डिलीवरी हो रही हैं।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आर.एस।बोतल 500 एम.एल.का 700 रुफये एंव फुल कोड का 1200 सौ रुपये मे खुलेआम अबैध शराब बिक्री हो रही हैं।स्थानीय पुलिस प्रशासन की नजर नहीं पडने से खुलेआम अबैध विदेशी शराब कालाबाजारी हो रही हैं।साथ थाना के कई पुलिस कर्मी अबैध शराब बिक्री करवाने मे भी शामिल कि बात सामने आ रहे हैं।जो बाहर से शराब छापेमारी की पुलिस टिम आने पर सभी अबैध शराब के कारोबारीयों गुप्ता सुचना देने पर सभी अबैध शराब कारोबारी ऐलड हो जाते हैं।जिससे अबैध शराब कारोबारियों को पकडने मे नाकाम साबित हो रही हैं।ऐसे नगर परिषद द्वारा नाला सफाई के दौरान भारी मात्रा में अबैध विदेशी शराब की खाली बोतल शहर के विभिन्न जगहों के नाले मे मिल रही हैं।जिससे नाले मे बोतल रहने से नाला जाम कि समस्या उत्पन्न हो गई हैं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *