धोबीनिया गांव में लगी आग, एक घर जला, हुआ काफी नुकसान
नवगछिया । नगर परिषद नवगछिया अंतर्गत धोबीनिया गांव में शुक्रवार की दोपहर अचानक धोबनियां निवासी रणवीर यादव के घर में आग लग गई। जो काफी तेजी से फैलने लगी। लेकिन घर के कुछ लोग घर में ही थे और गांव में काफी तेजी से बात फैल गयी। लोगों को जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने काफी मुस्तैदी के साथ आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना पर दमकल भी पहुंची। जिसके सहयोग से भी आग पर काबू पाया गया। तब तक रणवीर यादव के उस घर में रखे अनाज चावल गेहूं दाल और भूसा कपड़ा इत्यादि सभी कुछ जलकर राख हो गया। इस क्रम में लगभग एक लाख का नुकसान बताया गया है। रणवीर यादव ने बताया की ग्रामीणों का सहयोग ना मिला होता तो मौके पर बड़ी घटना घट सकती थी। जिससे दर्जनों घर राख में बदल सकते थे। जिसे ग्रामीणों के भरपूर सहयोग से बचा लिया गया। वही दमकल को लेकर ग्रामीणों एवं नगर परिषद क्षेत्र के लोगों ने मांग की है कि एक दमकल नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद कार्यालय अथवा नगर थाना में इस गर्मी के मौसम में उपलब्ध कराया जाय, जिससे समय रहते उक्त अग्निशमन वाहन अग्निकांड पर काबू पा सके।