अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के स्टुडेंट्स फॉर सेवा आयाम के द्वारा लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ सेवा शिविर।

IMG 20230415 WA0005

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के स्टुडेंट्स फॉर सेवा आयाम के द्वारा लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ सेवा शिविर।

नवगछिया । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के गतिविधि स्टुडेंट्स फॉर सेवा के माध्यम से बाबा भीम राव अम्बेडकर जी के जयंती के उपलक्ष पर निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ सेवा शिविर का आयोजन बोड़वा गांव के ब्रह्म बाबा अस्थान में किया गया। जिसमे कुल 500 ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ जांच करवा कर अपने अपने रोग से संबंधित स्वास्थ लाभ प्रात किया। जिसमे मुख्य रूप से नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार , परबत्ता थाना प्रभारी पंकज भारती, एसएफएस के प्रांत सह संयोजक अनुज चौरसिया, खगड़ा ग्राम के मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे । वही मौके पर एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि एसएफएस के माध्यम से लगातार जनहित में सेवा कार्य किया जा रहा है। जो काफी सराहनीय है। मौके पर उपस्थित एसएफएस के प्रांत सह संयोजक अनुज चौरसिया ने कहा कि जनहित में लगातार सेवा कार्य जारी रहेगा । मौके पर उपस्थित एसएफएस कार्यकर्ता मिथुन कुमार ने कहा कि बोड़वा ग्राम के लगभग 500 लोगों ने निःशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर से लाभान्वित हुए और आशा है कि ऐसा कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा। मौके पर एसडीपीओ दिलीप कुमार,थाना प्रभारी पंकज भारती, नगर उपाध्यक्ष अरविंद सिंह , अनुज चौरसिया, कृष्ण कुमार,साक्षी, सालू,मिथुन,खगेश कुमार ,मनोज महादेव, आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *