नवगछिया बाजार के पोस्टऑफिस रोड स्थित बाल भारती परिसर में रविवार को पुलिस प्रशासन व व्यवसायियों के बीच बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पवन कुमार सर्राफ ने किया. मंच संचालन बाल भारती के प्राचार्य नवनीत कुमार सिंह ने की. मुख्य अतिथि एसपी पुरण कुमार झा का नवगछिया बाजार वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मुकेश राणा ने मंजुषा पेंटिंग देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में नवगछिया एसपी, एसडीपीओ ओम प्रकाश, मुख्यालय डीएसपी मनोज कुमार सुमन, नवगछिया आदर्श थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह, इस्माइलपुर थानाध्यक्ष अमोद कुमार, यातायात थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, खरीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर, सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
नवगछिया नगर के कई व्यवसायियों ने कानून व्यवस्था, बाजार सहित स्टेशन रोड के अतिक्रमण, जाम की समस्या, नए पीढ़ी का स्मैक नशा, इस्माइलपुर जिला परिषद सदस्य विपिन कुमार मंडल ने स्टेशन रोड में बट्टी का मुद्दा, रेलवे पार्किंग का मुद्दा उठाया, मेंन रोड, बमकाली रोठ, हड़िया पट्टी, के अतिक्रमण एवं स्टेशन रोड के लंबित नाला, बच्चों द्वारा टोटो के संचालन, स्कूलों की छुट्टी के दौरान यातायात व्यवस्था सुदृढ करने, बाजार से नवगछिया स्टेशन जाने वाली सड़क को भी जाम से निजात दिलाने का मुद्दा, नगर परिषद में लॉटरी जुआ का अड्डा, नशे के गर्त में समा रहे नाबालिग आदि समस्याओं को लेकर अपनी चिंता पुलिस प्रशासन के सामने रखी.
वैसे व्यवसायियों को भी निर्देश दिया गया जो अपनी दुकान के समान व बोर्ड को रोड पर रखकर अतिक्रमण कर के रखें हुए हैं. उन्हें चेतावनी देते हुए कहा गया है कि दुकान के आगे रोड पर कोई भी दुकानदार अपना समान नहीं रखेंगें. पुलिस अधीक्षक नवगछिया ने नवगछिया बाजार में काम कर रहे डायल 112 एंव रात्रि प्रहरी के रुप में कार्य कर रहे चौकीदार की कार्यों की सहरना की. व्यवसायियों से अपील करते हुए बोले कि किसी भी गलत कार्यों की सूचना दें . उसपर तुरंत कार्यवाही होगी. इस कार्यक्रम में मौजूद लोगों में सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक राम कुमार साहू, नरेश केडिया, बालकृष्ण पंसारी, अभय मनुका रामकुमार साहु, डीपी सिंह, बिरेन्द्र सिंह, रोमी केडिया, अनिल केजरीवाल, अरविंद केजरीवाल, विपिन कुमार मंडल, मुकेश राणा, कमल केजरीवाल, मुरारी चिरानीयां मौजूद थे.