बिहपुर प्रखंड के बभनगामा पंचायत के वार्ड नंबर सात में घर में सोए व्यक्ति को सांप ने डंस जिया।जिससे उसकी मौत हो गई।मृतक स्व.महेश चौधरी का करीब तीस वर्षीय पुत्र पप्पू चौधरी है।रविवार को पंचायत के मुखिया गुलजार खां व सरपंच सुल्तान किंग ने बताया कि सांप के डंसने के बाद परिजन उसे ईलाज के लिए बिहपुर ले गए।
जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भागलपुर रेफर कर दिया।जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।मामले की जानकारी बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर को भी दिया गया।जिसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया।