परबत्ता बाजार में खरीदारी करने गई किशोरी हुई लापता, परिजनों ने अपहरण की बात बता स्थानीय पुलिस प्रशासन से बरामदगी को लेकर लगाई गुहार।

Screenshot 2023 0507 070140

परबत्ता बाजार में खरीदारी करने गई किशोरी हुई लापता, परिजनों ने अपहरण की बात बता स्थानीय पुलिस प्रशासन से बरामदगी को लेकर लगाई गुहार।

परबत्ता थाना क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी को परबत्ता बाजार से गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आई है । जहां किशोरी के माता ने परबत्ता थाना में लिखित आवेदन दिया है और आवेदन के जरिए उन्होंने कहा है कि उनकी 21 वर्षीया पुत्री अपने घर से आवश्यक कार्य हेतु परबत्ता बाजार कह कर बीते 29 अप्रैल को निकली थी, किंतु वह अब तक वापिस घर नहीं लौटी हैं। गायब होने के उपरांत परिजनों ने किशोरी की बरामदगी को लेकर काफी खोजबीन किया, लेकिन दुर्भाग्यवश वह कहीं भी नहीं मिली।

जिसके पश्चात आशंका जता परिजनों ने कहा कि किसी असमाजिक तत्वों या फिर अपराधियों ने उन्हें ले भागा है, किशोरी की माता ने अपनी पुत्री की बरामदगी का गुहार परबत्ता थाना पुलिस से किया है, इधर परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया की पीड़िता की माता के आवेदन पर मामला दर्ज कर किशोरी की बरामदगी को लेकर संभावित जगहों पर छापेमारी जारी है, उम्मीद रखिए बहुत जल्द लापता किशोरी की बरामदगी कर ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *