नवगछिया गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकनपुर गांव के निवासी श्वेत कमल ने गांव के ही राजा कुमार, प्रदुमन चौधरी, संजय कुमार अन्य के विरुद्ध मारपीट मामले में गोपालपुर थाने में आवेदन दिया है। जिसमें लिखा है कि हम बैठे हुए थे । यह सभी लोग कुर्सी गिराकर जान मारने की नीयत से धारदार हथियार व लोहे की रेड से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सर में गंभीर रूप से चोट लग गई है। जहां गोपालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया। गोपालपुर थाना अध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।