नारायणपुर – प्रखंड के रायपुर पंचायत वार्ड संख्या 12 मनोहरपुर गॉव स्थित ऑगनबाड़ी केन्द्र संख्या 115 की सेविका मनोहरपुर निवासी अविनाश कुमार की पत्नी सुकेशा भारती के विरुद्ध नारायणपुर सीडीपीओ मीना कुमारी ने भवानीपुर थाना में फर्जी प्रमाणपत्र देकर सेविका बन नौकरी कर सरकारी राशि का गबन करने एवं शिक्षित अभ्यर्थी के मनोबल को अवरुद्ध कर नौकरी करने के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने देते हुए बताया की सीडीपीओ ने सेविका के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।जिसके विरुद्ध कांड संख्या 56/24 दर्ज किया गया है। कांड के अनुसंधान कर्ता अनि शशिभूषण प्रसाद छानबीन में जुटे हुए है।मामले में सीडीपीओ मीना कुमारी ने बताई की भागलपुर जिलाधिकारी के ज्ञापांक संख्या 689/24 एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी भागलपुर के ज्ञापांक संख्या 236 के आलोक में फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे बनी ऑगनबाड़ी सेविका के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। नारायणपुर के विभिन्न पंचायत के अन्य कई केंद्र का जॉच विचाराधीन है।