खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुल्हड़िया गांव के एक निजी कोचिंग सेंटर में आरोपियों द्वारा जमकर तोड़फोड़ करने के मामले में आरोपियों का हुआ खुलासा, 3 स्थानीय निजी कोचिंग संचालक द्वारा घटना को अंज़ाम देने की बताई जा रही बात। दरअसल घटना बीते 28 अक्टूबर 2023 की बताई जा रही है। जहां देर रात आरोपियों द्वारा कुल्हड़िया गांव में संचालित इन्नोवेटिव कोचिंग सेंटर परिसर में चोरी चुपके घुसकर जमकर तोड़फोड़ की घटनाएं घटित हुई थी।
उक्त घटनाक्रम के उपरांत आरोपियों द्वारा रंगदारी मांगने और जानलेवा धमकी की भी बातें प्रकाश में आई है। जिसको लेकर स्थानीय क्षेत्रों में चर्चाएं की बाजार गर्म हो गई है। उक्त मामले पर कुल्हाड़िया गांव निवासी छोटेलाल शर्मा के पुत्र व कोचिंग संचालक कुंदन राज ने परबत्ता थाना में लिखित शिकायत कर उन्होंने कहा कि घटनाक्रम के दौरान इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल बोर्ड, साउंड सिस्टम, क्लास रूम के पंखे, दो चारपहिया वाहन और एक टेम्पू की शीशे आदि कीमती सामान की तोड़फोड़ कर कोचिंग परिसर को तहस-नहस व क्षतिग्रस्त कर दिया है। वहीं घटना की जड़ में रंगदारी के एक लाख रुपए नहीं देने को लेकर पांच आरोपियों द्वारा घटना को अंज़ाम देने की बात बताई गई थी.
जिसमें फिलहाल उक्त घटनाक्रम मामले में एक नई मोर सामने आई है। पुछताछ में पीड़ित कोचिंग संचालक कुंदन राज ने कहा कि हमारे स्थानीय 3 अन्य कोचिंग संचालकलों द्वारा जलनशीन भाव व अन्य कारणों को लेकर साजिश के तहत घटना को अंज़ाम दिलाई गई है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि उक्त मामले का साक्ष्य भी हाथ लग चुकी है जिसे परबत्ता थाना पुलिस को भी उपलब्ध करा दी गई है। हालांकि हम या कोई भी मीडिया हाउस आडियो की पुष्टि नहीं करती है। वायरल आडियो के जरिए घटनाक्रम में शामिल आरोपी द्वारा खुद घटनाक्रम की पुरी कहानी और स्थानीय 3 कोचिंग संचालकलों का नाम बताएं जा रहें हैं।
वहीं उक्त मामले पर पुछताछ में परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि मामले में कोचिंग संचालक कुंदन राज का लिखित आवेदन और साक्ष्य के तौर पर आडियो भी उपलब्ध करा दी गई है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पड़ताल में जुट छानबीन शुरू कर दिया गया है। जांचोपरांत दोषियों पर उचित कार्रवाई कर गिरफ्तारी कर ली जाएगी।https://fb.watch/pBK2OEIelC/?mibextid=CDWPTG